इलाहाबाद के बाद अब फैजाबाद के नाम को बदलने की उठी मांग

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:12 AM IST

इलाहाबाद के बाद अब फैजाबाद के नाम को बदलने की उठी मांग

हाल ही में इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किए जाने के बाद अब फैजाबाद के नाम को बदलने की मांग उठने लगी है। एक प्रस्‍ताव के जरिए अब फैजाबाद का नाम बदल कर 'श्री अयोध्या’ किए जाने की मांग हो रही है।
Oct 20, 2018, 2:06 pm ISTNationAazad Staff
Faizabad
  Faizabad

उत्तर प्रदेश में हाल ही में इलाहाबाद शहर का नाम बदल कर प्रयागराज किए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने खुशि जाहिर करते हुए फैजाबाद के नाम को बदलने की मांग की है। वीएचपी ने फैजाबाद के नाम को बदल कर 'श्री अयोध्या’ करने की मांग की है।  वीएचपी की ओर से कहा गया है कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये फैजाबाद जिले का नाम बदलकर 'श्री अयोध्या' किया जाए।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करके संतों की मांग का सम्मान किया है। यह कदम स्वागत योग्य है, जैसे सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया है, उसी तरह फैजाबाद का नाम भी बदलकर 'श्री अयोध्या' कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साकेतनगरी का नाम फैजाबाद होने से देश की सांस्कृतिक आस्था को ठेस लग रही है। इसलिए योगी सरकार को फैजाबाद का नाम अयोध्या कर साकेतनगरी का सांस्कृतिक गौरव वापस लौटाना चाहिए।

वीएचपी के केंद्रीय सलाहकार सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए कई वर्ष बीत चुके है लेकिन आज भी मुगलों व अंग्रेजों के नाम इस देश में हमें भवनों, सड़कों व शहरों के नाम गुलामी की याद दिलाते रहते है।

...

Featured Videos!