वेनेजुएला में महंगाई से त्राहिमांम , यहां 80 हजार रुपये लीटर मिलता है दूध

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:17 PM IST


वेनेजुएला में महंगाई से त्राहिमांम , यहां 80 हजार रुपये लीटर मिलता है दूध

वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव 22 अप्रैल को होना है।
Feb 19, 2018, 11:17 am ISTNationAazad Staff
venezuela crisis
  venezuela crisis

लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला में आर्थिक हालात दिन पर दिन इतने बदतर होते जा रहे है कि लोगों को दाने दाने के लिए तरसना पड़ रहा है। वेनेजुएला में आर्थिक संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है।कई सालों से देश के आर्थिक हालात खराब है और अब स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि लोग अपना पेट भरने के लिए लूटपाट व हिंसा कर रहे है तो कई लोग पलायन कर रहे है।

यहां लोग कोलंबिया में पलायन कर रहे है। वहीं कोलंबिया ने इस आर्थिक संकट से बचने के लिए मानविय आधार पर दुनिया से मदद मांगी है। इस आर्थिक संकट को देखते हुए दोनों देश एक दूसरे पर आरोप थोपते हुए भी दिखाई दे रहे है। दोनों देशों ने हमले की आशंका भी जताई है। रिपोर्ट्स के अनुसार वेनेजुएला के करीब 82 फीसदी निवासी गरीबी में जी रहे हैं. इनमें भी 51 प्रतिशत लोग तो ठीक से अपना पेट भी नहीं भर पाते हैं।

यहां के लोग भूख से त्रस्त हो कर जानवरों को मारकर खाने पर मजबूर है।

बहरहाल कोलंबिया का दावा है कि करीब दस लाख लोग वेनेजुएला से यहां पर आ चुके है। कोलंबिया भी इस पलायन से परेशान हैमौजूदा समय में यहा पर खाने पीने के साथ दवाओं की भी भारी मात्रा में कमी है. यहां के डॉक्टर भी मरिजों को दूसरे देश में जा कर ईलाज करने की सला दे रहे है।

...

Featured Videos!