वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी तीन की मौत 10 से ज्यादा घायल

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:47 PM IST


वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी तीन की मौत 10 से ज्यादा घायल

यूपी के चित्रकूट के माणिकपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 4:18 मिनट पर हुआ हादसा
Nov 24, 2017, 9:31 am ISTNationAazad Staff
Train Derailed
  Train Derailed

यूपी के चित्रकूट के माणिकपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 4:18 मिनट पर हुआ हादसा

यूपी के चित्रकूट में शुक्रवार सुबह करीब 4:18 मिनट पर वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए।ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में घयल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह रेलवे ट्रैक के टूटने की वजह से बताया जा रहा है।हालांकि, चित्रकूट के डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि हादसे की वजह अभी साफ नहीं है।

रेलवे प्रवक्‍ता अनिल सक्‍सेना ने बताया कि घायलों को चिकित्‍सा सुविधाएं दी जा रही हैं. हमने राहत और बचाव दल को घटनास्‍थल पर भेज दिया है। घायलों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल हादसे पर नजर बनाए हुए हैं।

 इस हादसे को लेकर यूपी सरकार ने उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किये हैं. यह नंबर हैं इलाहाबाद 0532-1072, 0532-2408149, 2408128,  मिर्जापुर 05442-1072, 05442-220095, 220096, चुनार 05443-1072, 05443-222487, 222137 है।

...

Featured Videos!