Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:06 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बाद से देश भर में शोक का माहौल है। उनके सम्मान में आज कई राज्यों में सरकारी अवकाश है। इसके साथ ही अटल जी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक रखा है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी की हर नदियों में अटल बिहार वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित होंगी। इसके साथ ही उन्होने कहा अटल जी ने व्यक्तिगत हित के बजाय हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए काम किया। उन्होंने ही देश को राजनीतिक स्थिरता दी। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जताते हुए राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक और 17 अगस्त को राजकीय अवकाश का ऐलान किया है।
अटल जी के सम्मान में राज्य में 07 दिन के राजकीय शोक की अवधि के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहने की भी घोषणा की है।
अटल जी के पैतृक स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे। बता दें कि यूपी में बीजेपी को बुलंदियों तक ले जाने में वाजपेयी जी का अहम योगदान रहा था।
...