वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुला ताराकोट मार्ग

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:23 PM IST


वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुला ताराकोट मार्ग

वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुला ताराकोट मार्ग
May 14, 2018, 2:20 pm ISTNationAazad Staff
Vaishno Devi Temple
  Vaishno Devi Temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को ताराकोट ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन समाहरोह से पहले रविवार को श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने अर्धकुवांरी से बाणगंगा के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी ) के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने शनिवार को इस मार्ग से यात्रा कर तैयारियों आदि का जायजा लिया।बता दें कि  इस मार्ग की चौड़ाई करीब 20मीटर है। बाणगंगा से अर्धकुंवारी तक 6 किलोमीटर का ट्रैक और कटरा से भवन तक एक ट्टटू मुक्त मार्ग है इसे विशेष रूप से तीर्थ यात्री उपयोग करते है।
इस मार्ग को बनाने में 80 करोड़ रुपये की लागत लगी है। वही इस मार्ग को लेकर सात साल से कार्य चल रहा था। यह मार्ग छह मीटर चौड़ा है। गौरतलब है कि फरवरी 2011 में बाणगंगा से अर्द्धकुवारी के बीच वैकल्पिक मार्ग निर्माण करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था। इस मार्ग में आरामदायक ढाल और विभिन्न सुविधाएं हैं। ये मार्ग रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

ताराकोट मार्ग पर श्राइन बोर्ड द्वारा दो अत्याधुनिक भोजनालयों के साथ ही 4 जलपान केंद्र बनाए गए हैं, जिनका संचालन निजी कंपनी कंट्री इन एंड सुईट करेगी। जो श्रद्धालुओं को भोजन के साथ ही अन्य खाने-पीने की चीजें उपलब्ध करवाएगी।

...

Featured Videos!