Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:07 PM IST
तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर व ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। सरकार ने 2,932 पदों पर वेकेंसी निकाली है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 पदों पर वैकेंसी हैं, जबकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन 9 जुलाई से ही शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें।
इस पदों की कुल संख्या: 2,932 है। इस पद के लिए ग्रेजुएट टीचर की संख्या 960 है। 1,972 1. महात्मा ज्योतिबा फुले तेलंगाना बैकवर्ड क्लासेस वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी – 472 पद 2. तेलंगाना ट्राइबल वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी – 48 पद 3. तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी – 16 पद 4. तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी – 155 पद 5. तेलंगाना माइनॉरिटीज रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी- 1280 पद
शैक्षणिक योग्यता: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: बीए, बीएसी, बीकॉम किया हो। उम्मीदवार का बी एड होना जरूरी है। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर: उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हों, साथ ही B.Ed होना जरूरी है। इस पदों के आवदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आय 18 साल व अधिकतम आयु 44 साल होनी चाहिए। इससे जुड़ी अदिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.treirb.telangana.gov.in पर जानकारी ले ससकते है।
...