Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 02:29 PM IST
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले २४ से ४८ घंटे में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस अलर्ट के बाद प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है और परेशानी से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मौसम विभाग का दावा है कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए बंदोबस्त पूरे हैं। भारी बारिश के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टेहरी गढवाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों में ११,१२ और १३ जुलाई को भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अमूमन मॉनसून जून के आखरी सप्ताह तक उत्तराखंड में दस्तक दे देता था, लेकिन इस बार यह काफी लेट यहां पहुंचा है। ऐसे में इसके और तीव्र होने की आशंका जताई जा रही है।
विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अब मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश में आ चुका है और एक सप्ताह यहां पर रुक सकता है जिससे अच्छी बारिश यहां पर देखने को मिलेगी।
...