Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 11:19 PM IST
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दीपक नाम के व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खा कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दीपक आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने पहले अपनी बेटियों को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी ने दम तोड़ दिया। बता दें कि ये हादसा लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर इलाके का है।
मृतकों की पहचान पिता दीपक गुप्ता और उसकी बेटियां नाव्या (उम्र ९ साल), अदिति (उम्र ७ साल) और रिया (उम्र ५ साल) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये घटना उस समय सामने आई है जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे है। एक तरफ जहां आम जनता का वोट पाने के लिए नेता लगातार रैलियां कर लोकलुभावन वादे कर रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना सामने आई है जहां आर्थिक तंगी के कारण एक आम आदमी को अपनी जान गवानी पड़ी है। बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यहां १९ मई को चुनाव होने है। २०१४ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे।
...