UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली ४१०२ पदों पर भर्तियां

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:11 PM IST

UPPCL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निकाली ४१०२ पदों पर भर्तियां

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर ४१०२ पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार UPPCL की आधिकारीक वेबसाइट www.uppcl.org पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Mar 28, 2019, 1:07 pm ISTNationAazad Staff
Job
  Job

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने टेक्निशियन (लाइन) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल ४१०२ पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने करने की आखरी तारीख ३० अप्रैल २०१९ है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरक्षण और आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के मुल्य निवासियों को भी छुट दी गई है। वहीं अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।

योग्यता - मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से वायरमैन/इलेक्ट्रिशियन/लाइनमैन/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।  इसके अलावा उम्मीदवारों को कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।

वेतनमान - २७,२०० से ८६,१०० रुपये। अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।  

आयु सीमा - न्यूनतम १८ और अधिकतम ४०  वर्ष। आयु की गणना एक जनवरी २०१९ के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क - सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए १००० रुपये। वहीं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ७०० रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया - योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां - ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - ३० अप्रैल २०१९

ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - अप्रैल से ०१ मई २०१९  तक

ऑनलाइन लिखित परीक्षा की संभावित तिथि - मई २०१९  के दूसरे सप्ताह में।

...

Featured Videos!