Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:07 AM IST
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से २ जून को इंसानियत को भी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां पिछले चार दिन से लापता ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसका शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया । इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे है।
इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाए। मायावती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर संदेश के जरिए यह बयान दिया है।
अपने ट्वीट में मायावती ने कहा - अलीगढ़ में २ साल की मासूम बच्ची के साथ नृशंस व्यवहार व हत्या अति-शर्मनाक व दुःखद है । यूपी सरकार तुरन्त कानून का राज स्थापित करने के लिए सख्त कार्रवाई करके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजे। बता दें कि मायावती से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अलिगढ़ हत्या कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि चार दिन बाद बच्ची का शव कूड़े से मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने टप्पल थाने के आगे शव रखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।
हत्या की वजह -
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि बच्ची के पिता ने १० हजार रुपये का कर्ज लिया था। जब वो उसे नहीं चुका पाया तो आरोपियों ने बच्ची को ३१ मई को अगवा कर लिया। ४ दिन बाद बच्ची शव घर के पास के कूड़ाघर में मिला। बच्ची की हत्या हाथ पैर काटने के बाद जलाकर की गई थी।
...