Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:01 PM IST
हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की १२ बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें ४ डिब्बे पलट गए। एसी कोच बी-३ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह हादसा शुक्रवार रात तकरीबन १ बजे के करीब हुआ। ये हादसा कानपुर के नजदीक रूमा गांव में हुआ। पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-१२३०३ हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलने ही डीएम, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। हालांकि इस हादसे में ३ लोग जख्मी बताए जा रहे है जिसका नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं ४५ सदस्यीय टीम यात्रियों को रेस्क्यू कर रही है। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं रेलवे ने इस हादसे के बाद यह जानकारी दी है कि इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर रूप से चोट नही आई है। रेल मंत्रालय ने ट्रेन हादसे पर बयान जारी कर कहा है, 'ट्रेन हादसे के समय ९०० यात्री उसमें यात्रा कर रहे थे। तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें से दो लोगों को हल्की चोटें हैं जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद दिल्ली हावड़ा लाइन को बंद कर दिया गया है। शाम चार बजे के बाद इस लाइन को खोल दिया जाएगा।
...