आज होगा योगी सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार, कई नए चहरे होंगे शामिल

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:16 PM IST


आज होगा योगी सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार, कई नए चहरे होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुधवार को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार करेगी। मंत्रीमंडल के इस विस्तार में कई नए चेहरों को शामिल किया जाएगा।
Aug 21, 2019, 10:33 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में पिछले ढाई साल से सत्ता पर काबिज योगी सरकार बुधवार अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है। मंत्रीमंडल के विस्तार में १७ नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है। जबकि तीन-चार राज्यमंत्रियों ऐसे भी है जिनका प्रमोशन किया जाएगा और उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

नए मंत्रियों को सुबह ११ बजे लखनऊ के गांधी ऑडिटोरियम में शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार में २० कैबिनेट, ९  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और १३ राज्यमंत्री हैं।

एक तरफ जहां नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी वहीं खबर है कि चार वरिष्‍ठ मंत्रियों ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्‍तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने इस्‍तीफा दे दिया है। मुख्‍यमंत्री ने इन सभी का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है।

इन चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह -

बुधवार को जो नए मंत्री शपथ लेंगे उसमें पंकज सिंह, अशोक कटारिया, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, संजय यादव, हरिशंकर महौर, डॉ. अनीता लोधी, उमेश मलिक, संजय शर्मा, कृष्णा पासवान, पक्षालिका सिंह, रमाशंकर पटेल, चौ.उदयभान सिंह, चंद्रिका उपाध्याय, विद्यासागर सोनकर तथा जीएस धर्मेश जैसे आदि नाम शामिल हैं।

...

Featured Videos!