Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:43 AM IST
विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची के खिलाफ समाज को तोड़ने और साम्प्रदायिक भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है। साध्वी प्राची द्वारा भड़काऊ बयानबाजी का एक वीडियो सामने आने के बाद उत्तरप्रदेश के डी.जी.पी ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद बागपत के ए.एस.पी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साध्वी प्राची के बयान का वीडियो फुटेज लखनऊ भेजा जायेगा। आपको बता दें कि साध्वी प्राची ने २४ तारीख को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दाहा गांव में कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंची थी जहां साध्वी प्राची ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे मुसलमानों की बनाई कांवड़ और राखी का बहिष्कार करें। साध्वी ने कहा कि मुस्लिमों का बहिष्कार होना चाहिए और हिंदुओं को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में ९९ फीसदी मुस्लिम हिंदुओं का कांवड़ बनाते हैं। उन्हें वहां से निकाल देना चाहिए।
इस विवादित बयान के बाद दोघट थाने में एस.आई भगवत प्रसाद शर्मा द्वारा साध्वी प्राची पर धारा १५३-ए , ५०५ (2), ११८ व एफ.आई.आर संख्या ०२०२ के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
...