Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:18 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मंगलवार को बाबा रामदेव के पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क को 91 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि यूपी में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एक मेगाफूड पार्क बना रही है।
प्रदेश सरकार ने इसके लिए 455 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस बीच केंद्र सरकार के खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग ने पतंजलि को मेगा फूड पार्क बनाने के लिए अपनी ओर से भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।
पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के आने से दस हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। पतंजलि आयुर्वेद में पतंजलि मेगा फूड पार्क भी शामिल किया गया है।
कैबिनेट में इस प्रस्ताव के साथ साथ 11 प्रस्ताव पर मुहर लगाई है जिसमें यूपीएसआईडीसी का यूपीसीडा के विलय पर मुहर लगाई गई। इसके बाद ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ विशिषी विकास परिषद का गठन भी होगा। अब यह परिषद ही मंदिर क्षेत्र का विकास करेगा। प्रदेश सरकार ने इस प्रस्ताव पर भी सहमति जता दी है।
...