यूपी कैबिनेट ने बदला मुगलसराय तहसील का नाम अब इस नाम से होगी पहचान

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:45 AM IST


यूपी कैबिनेट ने बदला मुगलसराय तहसील का नाम अब इस नाम से होगी पहचान

उत्तर प्रदेश में अब मुगलसराय तहसील का नाम बदल दिया गया है। मुगलसराय तहसील का नाम अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा, यूपी कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है।
Jan 18, 2019, 3:23 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। खबरों के मुताबिक यूपी कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई।

इस बैठक में मुगलसराय तहसील का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है। अब तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील के नाम से जाना जाएगा।

गौरतलब है कि अगस्त में मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था। वहीं छह नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि फैजाबाद जिला अब से अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अयोध्या में नया मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है और इसका नाम राजर्षि दशरथ पर रखा जाएगा। यहां पर बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर रखा जाएगा।

...

Featured Videos!