Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST
यूपी बोर्ड ने १०वीं और १२वी परीक्षा परिणाम २०१९ की तारीख का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड १०वीं और १२वीं परीक्षा का रिजल्ट २७ अप्रैल को दोपहर साढ़े १२ बजे घोषित किया जाना है। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट up result.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
बता दें कि १०वीं के लिए करीब ३२ लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं १२वीं के लिए २६ लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब ५८ लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे है और उन्हें अपने परिणामों का इंतजार है। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं ७ फरवरी से आयोजित की गई थी। इस दौरान हाईस्कूल की परीक्षा १४ दिन और इण्टर की परीक्षा १६ दिन में समाप्त हो गई थी। पूर्व में अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।
गौरतलब है कि पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम २९ अप्रैल को घोषित किए गए थे। जिसमें कक्षा १०वीं का परिणाम ७५.१६ फीसदी रहा था। ७२.३ प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि लड़कियों का रिजल्ट ७८.८ प्रतिशत रहा था. पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
...