Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:43 PM IST
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान वैसे तो अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते है। लेकिन इस बार उनका नाम भू-माफिया के साथ जुड़ गया है। रामपुर जिला प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया घोषित किया है और इस संबंध में उनका नाम एंटी भू माफिया पोर्टल पर जमीन कब्जाने वालों की सूची में डाल दिया गया है।
आजम खान के खिलाफ ये मामला जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है। पीड़ित लोगों का आरोप है कि आजम खान ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन हथिया लिया। आजम खान पर पिछले एक महीने में तेरह मामले दर्ज किए गए हैं।
हालांकि आजम खान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी मामलों को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा है कि जिस जमीन को लेकर आरोप लगाए गए हैं वह जमीन उनकी नहीं है बल्कि वह जमीन विश्वविद्यालय की है, आजम खान ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक छोटा सा मकान है। आजम खान ने कहा है कि उनके खिलाफ जो मामले दर्ज किए गए हैं वे सभी फर्जी हैं। आजम खान ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने की सजा दे रही है।
...