यूपी में २६ IAS अफसरों के तबादले, नौ जिलों के डीएम भी बदले गए

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:48 PM IST

यूपी में २६ IAS अफसरों के तबादले, नौ जिलों के डीएम भी बदले गए

नौकरशाही पर सीबीआइ द्वारा शिकंजा कसने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज २६ आइ.ए.एस (IAS) अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
Jul 13, 2019, 10:43 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

खनन घोटाला में सीबीआइ जांच में फंसे संतोष राय के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने २६ आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इन २६ अधिकारियों में गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी का भी नाम शामिल है। रितु माहेश्वरी का ट्रांसफर कर उन्हें नोएडा अथॉरिटी सीईओ बनाया गया है। वहीं, उनकी जगह पर मुजफ्फरनगर के डीएम अजय शंकर पांडेय को गाजियाबाद का डीएम बना दिया गया है। इसके अलावा सेल्वा कुमारी (जे) को मुजफ्फरनगर की डीएम का चार्ज दिया गया है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से तबादले पर मंथन के बाद शुक्रवार देर रात ये फैसला लिया गया। नौ जिलों में नए डीएम भेजे गये हैं इनमें  शाहजहांपुर, बागपत, महोबा, अमेठी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, एटा और बिजनौर शामिल है।  जबकि अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नई तैनाती की गई है।

इन अधिकारियों के यहां हुए तबादले

रितु माहेश्वरी- सीईओ नोएडा

आलोक टंडन से सीईओ नोएडा का चार्ज हटाया गया

माला श्रीवास्तव – डीएम बस्ती

इंद्र विक्रम सिंह – डीएम शाहजहांपुर

शकुंतला गौतम – डीएम बागपत

अवधेश कुमार तिवारी – डीएम महोबा

प्रशांत वर्मा – डीएम अमेठी

अजय शंकर पांडेय – डीएम गाजियाबाद

सेल्वा कुमारी जे. – डीएम मुजफ्फरनगर

सुखलाल भारती – डीएम एटा

रमाकांत पांडेय – डीएम बिजनौर

अमृत त्रिपाठी – विशेष सचिव वित्त

ईश्वरी प्रसाद पांडेय – विशेष सचिव आबकारी

राम मनोहर मिश्रा – विशेष सचिव ग्राम्य विकास

सहदेव – विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा

पवन कुमार – विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन

सुजीत कुमार – सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण

जितेंद्र प्रताप सिंह – निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद

राजशेखर – एमडी परिवहन निगम

धीरज शाहू से एमडी परिवहन निगम का चार्ज हटाया गया

आर. रमेश कुमार – सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा

आभा गुप्ता – विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण

शेषनाथ – एमडी यूपी एग्रो

चंद्रभूषण – विशेष सचिव PWD

कुणाल सिलकू – निदेशक कौशल विकास मिशन

संतोष कुमार राय – प्रतीक्षारत

...

Featured Videos!