अमेरिका में पतंजलि पर हो सकता है मुकदमा दर्ज, गलत दावों के साथ शर्बत बेचने का लगा आरोप

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 07:45 PM IST


अमेरिका में पतंजलि पर हो सकता है मुकदमा दर्ज, गलत दावों के साथ शर्बत बेचने का लगा आरोप

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि अमेरिकी कानून के पचड़े में फंस सकती है। यू.एस.एफ.डी.ए ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पतंजलि के भारत में बेचे जाने वाले और निर्यात किए जाने वाले लेबल पर दी जाने वाली जानकारी अलग अलग है।
Jul 22, 2019, 11:38 am ISTNationAazad Staff
Baba Ramdev
  Baba Ramdev

अमेरिकी खाद्य विभाग बाबा राम देव की कंपनी पतंजलि के शर्बत को लेकर मुकदमा दर्ज कर सकता है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यू.एस.एफ.डी.ए/ USFDA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि के दो शर्बतों को लेकर भारत और अमेरिका में अलग-अलग गुणवत्ता को उजागर किया गया है। जिसे लकेर अमेरिकी खाद्य विभाग पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने पर विचार कर रहा है।

यू.एस.एफ.डी.ए के जांच अधिकारी ने कहा कि पिछले साल ७ और ८ मई को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के हरिद्वार संयंत्र की इकाई का निरीक्षण किया था। हमने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में पाया कि घरेलू (भारत) और अंतरराष्ट्रीय (अमेरिका) बाजारों में ‘बेल शर्बत’ और ‘गुलाब शर्बत’ नाम के उत्पाद पतंजलि के ब्रांड से बेचे जा रहे हैं।

भारतीय लेबल पर औषधीय और आहार संबंधी शर्बत उत्पादों के लेबल पर अलग दावे किए गए है, जबकि अमेरिका निर्यात किए जाने वाले शर्बत में अलग दावे हैं। फिलहाल पतंजलि समूह की ओर से इस रिपोर्ट पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि यदि पतंजलि के खिलाफ आरोप सही पाए गए, तो आपराधिक मुकदमा और पांच लाख अमेरिकी डॉलर यानी तीन करोड़ तक का जुर्माना लगा सकता है। यही नहीं, कंपनी के अधिकारियों को तीन साल तक की सजा हो सकती है।

...

Featured Videos!