उरी हमले जैसा हमला करने की फिराक में थे आतंकवादी, सेना ने धर दबोचा

Wednesday, Mar 12, 2025 | Last Update : 10:04 PM IST


उरी हमले जैसा हमला करने की फिराक में थे आतंकवादी, सेना ने धर दबोचा

कश्मीर के उरी में रविवार (२४ सितंबर) को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए।
Sep 25, 2017, 10:44 am ISTNationAazad Staff
Uri like attack
  Uri like attack

इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की इसी क्षेत्र में एक सैन्य शिविर पर पिछले साल जैसे हमले की साजिश को विफल कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

२४ सितंबर को भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में मुठभेड़ के समय तीन  आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस क्षेत्र में एक सैन्य शिविर को विफल कर दिया। यह शिविर पिछले साल जैसे उरी हमला करने की फिराक में था। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। अधिकारी बताते हैं कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलाई थी। रविवार को सुबह इलाके की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की गई थी और तलाशी शुरू की गई। इस दौरान आतंकवादियो ने गोलियां चलाई और इस मुठभेड़ में ३ आतंकवादी ढेर हो गए।

...

Featured Videos!