Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:44 AM IST
शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।योगी सरकार ने दिसंबर में बेसिक शिक्षा विभाग में 68,500 सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती का फैसला किया है। वहीं टीईटी परिक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षा अब 4 नवंबर के बजाय 18 नवंबर को आयोजित कराई जाएगी। वहीं 10 दिसंबर को टीईटी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परिणाम की घोषित किए जाने के अगले दिन ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 18.75 लाख आवेदन आए हैं।
बीटीसी अभ्यर्थियों की परीक्षा की भी तारीख तय कर दी गई है। बता दें कि ये परीक्षा सब्जेक्टिव न होकर ओएमआर आधारित बहु विकल्पीय प्रश्नों पर इस साल से कराई जाएगी। परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव पिछली भर्ती के अनुभवों को देखते हुए किया गया है। पिछली बार लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे।
वर्ष 2015 बैच के बीटीसी अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 1 से 3 नवंबर के बीच होगी। हाल में ही चतुर्थ सेमेस्टर का पर्चा आउट होने के चलते परीक्षा निरस्त हो गई थी। अभ्यर्थियों को डर था कि बीटीसी की परीक्षा में देरी के चलते रिजल्ट में विलंब होगा और इसके चलते अगली शिक्षक भर्ती से वे वंचित रह जाएंगे। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने कई जगह प्रदर्शन भी किया था।
...