Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:20 AM IST
यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा परिणाम को संशोधित कर जारी कर दिया गया है। संशोधित रिजल्ट में 19,852 अभ्यार्थियों को उत्तीण घोषित किया गया है। हालांकि इससे पहले जारी किए गए परिणाम में 3,66,285अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया था। जिन अभ्यार्थियों ने यूपीटीईटी की परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि पहले 20 दिसंबर थी। संशोधित परिणाम जारी किए जाने के साथ-साथ अब इसे बढ़ाकर 22 दिसंबर, 2018 (शाम 6 बजे तक) कर दिया गया है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2018 है। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने कि अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2018 है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के तीन विवादित प्रश्नों के अंक सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देशित किया है कि सहायक शिक्षक पात्रता परीक्षा की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर के मद्देनजर या तो सभी अभ्यार्थियों को प्रोविजनल रूप से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए या फिर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी जाए। इसके बाद पुनरीक्षित परिणाम जारी करें।
...