Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:12 PM IST
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2018) के 44 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी फाइनल सूची को एनआईसी भेज दिया गया है।फार्म निरस्त होने के बाद 17.80 अभ्यर्थी ही 18 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बीएड (विशेष शिक्षा) करने वाले 1602 ऐसे अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हैं जिन्हें 30 अकटूबर प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2153 केंद्रों का प्रस्ताव मिला है लेकिन इनकी संख्या कम हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्राथमिक स्तर के 34455 और उच्च प्राथमिक स्तर के 9680 कुल 44135 फार्म निरस्त हुए हैं। सर्वाधिक 35535 हजार फार्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किए गए हैं। पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार सबसे अंत में जमा किया फार्म ही मान्य होगा।
प्राथमिक स्तर की टीईटी में 29787 फार्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर निरस्त किए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 5748 फार्म इसी आधार पर रिजेक्ट हुए हैं। गौरतलब है कि 2017 की टीईटी के लिए 32 हजार अभ्यर्थियों के फार्म विभिन्न कारणों से निरस्त हुए थे।
...