यूपीटीईटी रिजलट 2018 : पांच दिसंबर को यूपीटीईटी के रिजलट की हो सकती है घोषणा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:49 AM IST


यूपीटीईटी रिजलट 2018 : पांच दिसंबर को यूपीटीईटी के रिजलट की हो सकती है घोषणा

यूपीटीईटी के रिजलट की घोषणा बुधवार को की जा सकती है। रिजल्ट यूपी बेसिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी किया जाएगा।
Dec 4, 2018, 12:26 pm ISTNationAazad Staff
Result
  Result

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर के टीईटी 2018 का परिणाम पांच दिसंबर को घोषित किया जा सकता है।  उम्मीदवार परीक्षा का परीणाम यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जा कर देख सकते है। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

यूपी बेसिक बोर्ड यूपीटीईटी फाइनल आंसर की (UPTET Final Answer Key) पहले ही जारी कर चुका है। उल्लेखनीय है कि कि यूपीटेट 2018 परीक्षा राज्य में 18 नवंबर को आयोजित की गई थी। यूपीटेट परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई था। जबकि दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।यूपीटीईटी की परीक्षा प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।

और ये बी पढ़े: यूपी के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की लिखत परीक्षा 6 जनवरी से, 20 दिसंबर से करें आवेदन

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तारीख की घोषणा कर दी गई है। आवेदन करने की तारीख 20 दिसंबर रखी गई है। बता दें कि ये परीक्षा 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

...

Featured Videos!