Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:16 PM IST
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के प्राथमिक स्तर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
बता दें यूपीटीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। प्राइमरी स्तर की परीक्षा में 11,01,710 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इसके अलावा अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 5,71,416 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। बता दें कि बोर्ड ने 22 नवंबर को यूपीटेट परीक्षा का आंसर-की जारी किया था।
12 दिसंबर को आएगा उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम
शासनादेश के मुताबिक उच्च प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम बिलंबतम 12 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा। समय सारिणी में बदलाव संबंधी शासनादेश विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजा गया है।