Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:42 AM IST
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2018 ) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। यूपीटीईटी 2018 का एग्जाम 4 नवंबर को विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड -
सबसे पहले यूपीटीईटी की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
अब यहां लॉग इन कर अपनी जानकारियां भरें
अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें,
बता दें कि यूपीटीईटी 2018 के दो पेपर होंगे। एग्जाम में मल्टीपल च्वाइंस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। हर सवाल एक अंक का होगा। किसी भी उत्तर पर नकारात्मक मूल्याकंन नहीं होगा।
यहां बता दें कि पहला प्रश्न पत्र ऐसे व्यक्तियों के लिए होगा जो क्लास 1-5 तक के (प्राथमिक स्तर) शिक्षक बनना चाहते हैं। वहीं दूसरा प्रश्न पत्र ऐसे अभ्यार्थियों के लिए होगा जो क्लास 6-8 तक ( उच्च प्राथमिक स्तर) के शिक्षक बनना चाहते हैं। जो दोनों स्तर क्लास 1-5 तक और क्लास 6-8 के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना होगा।
...