Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 02:54 AM IST
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (upsssc exam date 2019) आयोग ने दो एग्जाम इसी महीने कराने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत तक जूनियर क्लक के रिक्त करीब १००० पदों पर आवेदन मांगे है।
आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग प्रतियोगितात्मक परीक्षा-२०१८ (up mandi parishad exam date 2018) की लिखित परीक्षा ३० मई को दो पालियों में कराने का फैसला किया है। परिषद में विभिन्न प्रकार के रिक्त २८४ पदों के लिए६२५,५४७ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होना है। दोनों पलियों में ३.१३ - १३.१३ लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न १० से १२ बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न ३ से ५ बजे तक होगी।
यह भर्ती परीक्षा ३१ मई को पूर्वाह्न १० से ११ बजे तक प्रदेश के १५ जिलों के ३१३ परीक्षा केंद्रों पर होगी। आयोग की ये दोनों ही लिखित परीक्षाएं १५ जिलों में होंगी।
इन १५ जिलों में आयोग कराएगी परीक्षाएं-
आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर व वाराणसी।
...