Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 12:53 AM IST
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चकबंदी लेखपाल के १३६४ पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इसके लिए ऑनलाइन शुल्क व फार्म ५ अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे। योग्य उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।
उम्मीद्वार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
फार्म भरने के लिए अनारक्षित वर्ग १८५, अन्य पिछड़ा वर्ग १८५, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ९५ व नि:शक्तों के लिए २५ रुपये फीस रखी गई है। चकबंदी लेखपाल के कुल १३६४ पदों में अनारक्षित १००२, अनुसूचित जाति ३६२ है। इनका ग्रेड पे २००० रुपये होगा। क्षैतिज आरक्षण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के लिए २७, नि:शक्त ५४, महिला २७२व भूतपूर्व सैनिक ६८ पद आरक्षित होंगे।
योग्यता- चकबंदी लेखपाल के लिए इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष योग्यता रखी गई है।
आयु सीमा- इसके लिए १८ से ४० वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे।
भर्ती प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर परीक्षा होगी। इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए upsssc.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
...