Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:15 PM IST
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली और नकल को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरसल आयोग के सचिव आशुतोष मोहन चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है जिसके तहत कहा गया है कि भर्ती परीक्षाओं के दौरान अगर कोई भी अभ्यर्थी धांधली व गड़बड़ी करते पकड़ा जाता है तो उसे परीक्षा से तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
इतना ही नहीं सचिव आशुतोष मोहन चतुर्वेदी ने जारी आदेश में कहा है प्रवेश पत्र में हेराफेरी कर दूसरे को बैठाने पर भी तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका या ओएमआर शीट की अदला-बदली करने पर दो साल के लिए प्रतिबंधित करने की व्यवथा की गई है।
इसके अलावा परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य प्रतिबंधित सामान साथ रखने या इसका उपयोग करने पर एक साल के लिए प्रतिबंधित करने की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों द्वारा ओएमआर शीट की प्रति कक्ष निरीक्षक को न देकर अपने साथ ले जाने पर भी कार्रवाई की व्यवस्था की गई है।
...