Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:29 AM IST
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एनडीए (इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) और एनए के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 392 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यूपीएससी (UPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन आर्मी में 208 पद, नेवी में 42 पद और एयरफोर्स में 92 और एनए में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एनडीए और एन में 9 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और यह आवेदन प्रक्रिया 4 फरवरी 2019 शाम 6 बजे तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है साथ ही इससे जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
पद का नाम - एनडीए और एनए
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार के पास 12वी में फिजिक्स और मैथ्स होना अनिवार्य है। इसके साथ ही वह अविवाहित होना चाहिए।
आयु सीमा - उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2000 से 1 जलाई 2003 के बीच का होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया - एनडीए और एनए उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
...