यूपीएससी: सिविल सेवा परीक्षा के लिए 19 फरवरी से जारी होगा नोटिफिकेश, जाने कब होगी परीक्षा

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:23 PM IST

यूपीएससी: सिविल सेवा परीक्षा के लिए 19 फरवरी से जारी होगा नोटिफिकेश, जाने कब होगी परीक्षा

सिविल सेवा परीक्षा के लिए 19 फरवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा। जबकि इस परीक्षा के लिए 18 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी।
Dec 29, 2018, 10:47 am ISTNationAazad Staff
UPSC
  UPSC

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभियार्थियों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने 2019 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल सिविल सेवा परीक्षा 2019 कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी अगले साल 13 विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए 24 परीक्षा आयोजित करेगा।

अगले साल होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है। इसे जुड़ी जानकारी अभ्यार्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। अभ्यार्थी इससे जुड़ी जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सिविल सेवा परीक्षा में साआईएसएफ में सहायक कमांडेंट के लिए आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। बता दें कि इसकी परीक्षा 3 मार्च को होगी। वहीं एनडीए तथा नौसेना अकादमी परीक्षा-1 के लिए नोटिफिकेशन 9 जनवरी को जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 फरवरी तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। जानकारी के लिए बताते चले की अगले साल 2019 में यूपीएससी की पहली परीक्षा 6 जनवरी को इंजीनियरिंग सर्विस के लिए आयोजित कराई गई है।

...

Featured Videos!