यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षाएं २० सितंबर से शुरु , देखे पूरा शेड्यूल

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 02:06 AM IST

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षाएं २० सितंबर से शुरु , देखे पूरा शेड्यूल

यू.पी.एस.सी(यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) मेंस परीक्षा में जो उम्मीदवार इस साल शामिल होने जा रहे हैं उन्हें बता दें परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है।
Aug 27, 2019, 9:20 am ISTNationAazad Staff
UPSC
  UPSC

यू.पी.एस.सी(यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) मेंस परीक्षा २०१९ (UPSC Mains Exam 2019) के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा २० सितंबर से २९ सितंबर तक होगी। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह यू.पी.एस.सी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल (UPSC Mains Exam 2019 Schedule) देख सकते है।

बता दें कि जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ही इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इंटरव्यू २७५ अंकों का होगा। उम्मीदवारों अपनी सुविधा अनुसार हिंदी और अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं।

बता दें, हर साल  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  (यू.पी.एस.सी) आई.ए.एस, आई.पी.एस, आई.एफ.एस, आई.आर.एस के पद के लिए रिक्तियों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। यू.पी.एस.सी मेंस परीक्षा में करंट टॉपिक्स पर कई सवाल किए जाते हैं। गौरतलब है कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन २ जून को किया गया था। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए है उन्हें ही मेंस में बैठने का मौका मिला है।

...

Featured Videos!