Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:47 PM IST
संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। यूपीएससी के चेयरमैन अरविंद सक्सेना ने हाल ही में भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है कि जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड तक पहंचते हैं लेकन वे सफल नहीं हो पाते ऐसे उम्मीदवारों को भी सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए ऐसे प्रस्ताव मंत्रालय में रखा गया है।
अरविंद सक्सेना ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि उन उम्मीदवारों को भी सरकारी नौकरी दी जाए जो उम्मीदवार सभी चरण को पास कर इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है लेकिन सफल नहीं हो पाते।
यूपीएससी का यह प्रस्ताव यदि भारत सरकार मान लेती है तो यूपीएससी(UPSC) की लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने वालों को सरकारी नौकरी मिलना पक्का है। यूपीएससी(UPSC) का यह ऐलान ओडिशा के राज्य लोक सेवा आयोग के २३वें राष्ट्रीय संवाददाता सम्मेलन में सामने आया।
सम्मेलन के दौरान यूपीएससी (UPSC) के चेयरमैन अरविंद सक्सेना ने कहा कि देश में हर साल यूपीएससी सिविल सेवा(UPSC Civil service) के लिए ११ लाख उम्मीदवार आवेदन करते है। जिसमें आधे लोग ही प्रारंभिक परीक्षा पास कर पाते हैं। इसके बाद दूसरे चरण में उम्मीदवारों की संख्या घटती जाती है और तीसरे व आखरी चरण में केवल ६०० उम्मीदवार ही सफल हो पाते है।
अरविंद सेक्सेना ने कहा कि जो उम्मीदवार कठिन परीश्रम कर इस चरण को पास कर इंटरव्यू तक पहुंचते है सरकार को उनके लिए सोचने की जरुरत है उन्हें मंत्रालयों में नौकरी दी जानी चाहिए।
...