यूपीएससी आईईएस परीक्षा 2019 : इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के लिए आवेदन शुरु

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:03 PM IST

यूपीएससी आईईएस परीक्षा 2019 : इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस के लिए आवेदन शुरु

यूपीएससी आईईएस ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परिक्षा के लिए आवेदन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
Oct 3, 2018, 2:59 pm ISTNationAazad Staff
UPSC
  UPSC

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) के लिए आवेदन जारी कर दिए है। इसके जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 581 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इंजीनियरिंग डिग्री ऱखने वाले अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर रखी गई है।इसके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए तय किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 06 जनवरी 2019 है।

इस पद के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो या फिर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित संकक्ष विषय के सेक्श ए और बी की परीक्षा पास हो

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2019 के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा तीन चरणो में आयोजित की जाएगी।
पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा। दूसरा चरण मुख्य परीक्षा औऱ तीसरा पर्सनालिटी टेस्ट का होता है।

आवेदन प्रक्रिया-
आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर लॉगइन करना होगा। वहां होमपेज पर आपको इसका लिंक मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर

...

Featured Videos!