Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:55 PM IST
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन(UPSC) ने सिविस सेवा प्री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov. या फिर upsconline.nic. जाकर डाउनलोड कर सकते है। इस साल यूपीएससी का प्री एग्जाम २ जून को देशभर के कई सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा।
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस साल कुल ८९६ पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री परीक्षा में हासिल अंकों की गिनती फाइनल रैंकिंग में नहीं होती है। यह केवल मेन्स के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम होता है।
मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam 2019) में बैठने के लिए प्री में सफल होना जरूरी है। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा १७५० अंकों की होती है जिसमें विषय आधारित प्रश्न पूछे जाते है। मेन्स में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। २७५ अंकों का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद रैंकिंग के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे पदों पर चयन होता है।
...