यूपीएससी सीडीएस II का एडमिट कार्ड हुआ जारी

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:13 PM IST


यूपीएससी सीडीएस II का एडमिट कार्ड हुआ जारी

यू.पी.एस.सी (UPSC) सी.डी.एस (CDS) II का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Aug 20, 2019, 2:46 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सी.डी.एस (CDS) II परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in  से अपना एडमिटकार्ड चेक कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर ८  सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। यू.पी.एस.सी (UPSC) सी.डी.एस (CDS) II एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

गौरतलब है कि यू.पी.एस.सी सी.डी.एस- II की परीक्षा का आयोजन ८ सितंबर, २०१९ को कराया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल ४१७ पद भरें जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र जाते वक्त अपने साथ आधार कार्ड/वोटर आईडी/ पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइंसेस में से कोई एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं। ऐसा न करने पर आपको परीक्षा केंद्र पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।  

ऐसे करें डाउनलोड

•    यू.पी.एस.सी सी.डी.एस II एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।   

•    यू.पी.एस.सी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीडीएस II एडमिट कार्ड लिंक पर क्लि करें।  

 •    अब पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।  

 •    यू.पी.एस.सी सीडीएस II एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

 •    यू.पी.एस.सी सी.डी.एस  II एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

...

Featured Videos!