Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 06:11 PM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने पीसीएस-जे (PCS-J) फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपी पीसीएस-जे (PCS-J) की फाइनल परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में ६१० अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
इनमें ३०६ सामान्य, १६४ ओ.बी.सी, १२८ एस.सी और १२ एस.टी वर्ग के अभ्यार्थी शामिल हैं। बता दें कि पी.सी.एस जे २०१८ की मेन परीक्षा का रिजल्ट (UP PCS Result) १३ जून को जारी किया गया था। जिसमें तकरीबन १,८५७ अभ्यार्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए थे। जिनमें १,८२३ अभ्यार्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। बता दें कि यूपी पी.सी.एस-जे (PCS-J) की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां न्यायिक सेवा के पदों पर की जाएगी।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -
स्टेप १: सबसे पहले अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप २: यहां वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप ३: यहां आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी।
स्टेप ४: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप ५: अब अपना रिजल्ट चेक कर उसका प्रिंट ऑउट ले लें।
...