Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:54 PM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री २०१८ में हुई एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। बता दें कि यह परीक्षा २८ अक्टूबर,२०१८ को आयोजित कराई गई थी।
बता दें कि पीसीएस के ९८८ पदों के लिए १९०९६ और एसीएफ और आरएफओ के ९२ पदों के लिए २२४५ अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। ये प्रतिभागी मुख्य एग्जाम में शामिल होंगे।
पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री २०१८ परीक्षा २८ अक्तूबर २०१८ को हुई थी। यह पहला मौका था जब पीसीएस के साथ एसीएफ एवं आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी। पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री २०१८ परीक्षा(UP PCS Pre 2018 Result) के लिए ६३५८४४ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से ३९८६३० अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
१७ जून से होगी मुख्य परीक्षा
यूपीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में पीसीएस और एसीएफ तथा आरएफओ की मुख्य परीक्षा की तिथि भी जारी की गई है। पीसीएस २०१८ की मुख्य परीक्षा १७ जून को होगी।