Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:59 AM IST
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) की पिछले दिनों हुई ऑनलाइन परीक्षा रद्द कर दी है। विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एके सक्सेना और सचिव जीसी द्विवेदी को पद से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा कराने वाली संस्था ऐपटेक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। अब नई एजेंसी का चयन कर नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी।
बता दें कि यूपीपीसीएल की परिक्षा 28 मार्च को ऑनलाईन कराई गई थी। इस पद के लिए एक लाख अट्ठानवे हजार लोगों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में पेपर लीक और धांधली की शिकायत मिलने के बाद परिक्षा को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
बता दें कि इस मामले में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ऐपटेक को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपीपीसीएल ने 2,849 पदों पर अलग- अलग श्रेणियों में भर्ती निकाली थी।
...