Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:34 PM IST
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को होने वाली एनडीए की मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है। उपेंद्र कुशवाहा काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे है उनकी इस नाराजगी को देखते हुए राजनीति में अटकलें तेज हो गई हैं कि वह आज एनडीए गठबंधन को छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि सोमवार करीब 2 बजे वो इस बात की घोषणा भी कर सकते है। वह केंद्रीय मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे सकते है।
राजनीति में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि रालोसपा विपक्ष से हाथ मिला सकती है जिसमें लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस शामिल हैं। जानकारी के लिए बताते चले कि बिहार से लोकसभा में 40 सांसद आते हैं।
बता दें कि लोक सभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा को कई दिनों से आपत्ति थी। जेडीयू और बीजेपी ने फैसला किया था कि दोनों दल बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लडे़ंगी और बची हुई सीटें गठबंधन दलों के खाते में चली जाएगी। बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के लिए 2 से ज्यादा सीटें चाहते थे। लेकिन वो संभव नहीं हो सका।
...