Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:58 AM IST
अब आधार में बदलाव करना पहले से मुश्किल हो जाएगा। यूआईडीएआई अगले साल 1 जनवरी 2019 से नए नियमों को लागू करने जा रही है। यूआईडीएआई अब आधार कार्ड में जन्म तिथि और घरेलू पता बदलवाने के नियमों में बदलाव करने जा रही है। आधार में जन्म तिथि और घरेलू पते को बदलवाने के लिए सीधे यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जाना पड़ेगा। इसके साथ ही अब डाक के जरिए भी एक ही बार बदलाव मुमकिन हो पाएगा। यह नए नियम जनवरी 2019 से लागू होंगे।
गौरतलब है कि यूआईडीएआई के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आधार में जन्म तिथि और घरों के पते बदलवाना इतना आसान नहीं होगा। अब 1 जनवरी 2019 के बाद से कोई भी शख्स द्वारा इसमें दोबारा बदलाव कराने के लिए उन्हें खुद प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। बता दें कि अभी तक डाक के द्वारा बदलाव के लिए फाॅर्म भरकर भेजा जाता जिसके तहत जरूरी बदलाव किया जाता है। लेकिन अब अगले साल से ऐसा नहीं किया जा सकेगा।
नए साल से किसी भी तरह का अपडेट यूआईडीएआई के पोर्टल या फिर नजदीकी केंद्र पर ही हो सकेगा। अगर किसी आवेदक को अपने आधार कार्ड में पते का बदलाव कराना होगा तो वो भी तुरंत नहीं होगा। जब कोई आवेदक कार्ड में पते का बदलाव कराना चाहेगा तो उसे यूआईडीएआई की तरफ से नए पते पर एक पिन भेजा जाएगा। यहां बता दें कि पिन को पोर्टल पर सब्मिट करने पर उसे वेरिफाई करने के बाद पता बदल दिया जाएगा।
...