Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:15 PM IST
उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इस बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों का एलान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के मंजूरी के बाद किया गया है।
कांग्रेस ने इगलास से उमेश कुमार दिवाकर, टुंडला से स्नेह लता, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर, जलालपुर से सुनील मिश्रा और घोसी से राजमंगल यादव को टिकट दिया है।
बता दें कि रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, फिरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
१२ विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा था।
...