Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:17 PM IST
उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है। यूपी में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी को 11 से 2.30 बजे तक मंडल मुख्यालय वाले जिलों में होगी। इसकी जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को दी गई है। रविवार नोटिफिकेशन जारी करइस विषय में जानकारी दी गई। परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा और बहुविकल्पीय होगी। समय कम होने की वजह से परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर ही आयोजित कराई जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथि -
20 दिसंबर है आवेदन करने की आखिरी तारीख।
31 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
6 जनवरी को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
8 जनवरी को परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी
19 जनवरी को संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी ।
22 जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि पहले सरकार ने सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 68,500 शिक्षकों की भर्ती का निर्णय लिया था। लेकिन पिछली 68,500 शिक्षक भर्ती में विवाद होने के कारण 6 जनवरी को होने जा रही दूसरी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या को बढ़ा कर 69,000 कर दिए गए हैं। पिछली भर्ती में विवाद के चलते ही उसमें रिक्त तकरीबन 27,000 पदों को नई भर्ती में नहीं जोड़ा गया है।
...