यूपी के मदरसों को निर्देश, स्वतंत्रता दिवस मनाएं जाने के बाद भारत माता की जय बोलें

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:34 AM IST

यूपी के मदरसों को निर्देश, स्वतंत्रता दिवस मनाएं जाने के बाद भारत माता की जय बोलें

छात्र-छात्राओं को मदरसों में शहीदों की शहादत के बारे में बताया जाएगा।
Aug 14, 2018, 2:28 pm ISTNationAazad Staff
Madarsa
  Madarsa

उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने मदरसों को ये आदेश दिया है कि यूपी के सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाएं जाने के बाद भारत माता की जय बोला जाए। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं करने वाले मदरसों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वक़्फ़ की संपत्तियों पर प्रदेश में 1500 मदरसे और स्कूल चल रहे हैं।

वहीं राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का भी कहना है कि जो भारतवर्ष में पैदा हुआ है, उसे तो ‘भारत माता की जय’ बोलना ही चाहिए।
बता दें कि 10 अगस्त को मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड (एमपीएमबी) ने प्रदेश के 2700 मदरसों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर ‘‘पैगाम-ए-मोहब्बत’’ तिरंगा रैली आयोजित करने के निर्देश जारी किया जा चुक  है। वसीम रिज़वी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि मदरसा विद्यार्थी मुख्यधारा में शामिल हों तथा अन्य समुदाय के लोगों के साथ उनके संबंध परस्पर विश्वास के साथ कायम हों।

...

Featured Videos!