यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:31 AM IST


यूपी विधान परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होने है चुनाव
Apr 3, 2018, 12:51 pm ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होने है। बता दें कि  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित, अम्बिका चौधरी, उमर अली खान, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चन्द्र उत्तम, डा. मधु गुप्ता, चौधरी मुश्ताक, राजेन्द्र चौधरी, राम शकल गुर्जर, डा. विजय यादव, डा. विजय प्रताप तथा बसपा के सुनील कुमार चित्तौड़ के नाम शामिल है। इन सभी विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त हो रहा है। सोमवार को इन सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने तारिख की घोषणा की।

नौ अप्रैल को विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन के लिए 16 अप्रैल की तारिख रखी गई है जबकि 17 व 18 अप्रैल को नामांक़न पत्रों की जांच की जाएगी। 19 अप्रैल नाम वापसी की अन्तिम तिथि तय की गई है जबकि 26 अप्रैल को चुनाव होगा। 26 अप्रैल की शाम को ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि अब तक विधान परिषद चुनाव में बीजेपी गठबंधन के पास 11 और विपक्ष के पास 2 सीटे है।

...

Featured Videos!