Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 05:18 AM IST
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश (UP) में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी ( एन.सी.आर) / ( NRC) लागू करेंगे। सीएम योगी ने असम में ( एन.सी.आर) / ( NRC) लागू करने के कोर्ट के फैसले को महत्वपूर्ण और साहसिक निर्णय बताया है।
सीएम ने कहा कि असम में जिस तरह से एन.आर.सी को लागू किया गया है, वह सीखने वाला है। वहां के अनुभव के आधार पर हम भी शुरुआत कर सकते हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यह गरीबों का अधिकार अवैध घुसपैठियों को छीनने से रोकेगा।
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एन.आर.सी को लेकर बयान दिया था। खट्टर ने रविवार को घोषणा की थी कि उनके राज्य में भी एन.आर.सी (NRC) लागू की जाएगी। खट्टर ने पंचकूला में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि हम हरियाणा में एन.आर.सी लागू करेंगे।' खट्टर ने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के 'महासंपर्क अभियान' के तहत इन दोनों से मुलाकात की।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर यानी एन.आर.सी की अंतिम लिस्ट गृह मंत्रालय ने जारी कर दी थी। इस लिस्ट में १९ लाख ६६५७ लोगों के नाम नहीं हैं जबकि इस लिस्ट में अब ३ करोड़ ११ लाख २१ हजार लोगों के नाम हैं।
...