Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 04:59 AM IST
बकरीद से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंशी पशुओं की कुर्बानी रोकने के आदेश जारी किए है। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सावन महीने में कावड़ यात्रा चल रही है और इस मौके पर ईज-उल-अजहा के मद्दे नजर सतर्क दृष्टि रखी जायें ताकी प्रदेश में कोई अप्रिय घटना न घटे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी जानवर खुले में न काटे जाएं और ना ही कहीं मांस के टुकड़ों या खून को नालियों में बहाया जाए। बता दें कि पशुओं की कुर्बानी के लिए निर्धारित स्थलों को बनाया गाया है अगर कोई सार्वजनिक स्थलों पर पशुओं की कुर्बानी देता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी। बता दें कि योगी सरकार के इस निर्देश को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है।
सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में कांवड़ यात्रा निकल रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही सीएम का आदेश है कि राज्य भर में बकरीद पारंपरिक रूप से ही मनाई जाएगी लेकिन कहीं भी खुले में जानवरों की बलि चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि देशभर में 22 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा।
...