Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:20 PM IST
चुनावी प्रचार के दौरान राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला कायम है। हैदराबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जम कर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हैदराबाद में भाजपा की सरकार सत्ता में आती है तो ओवैसी को उसी तरह तेलंगाना से भागना पड़ेगा, जैसे निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
इस बीच योगी ने टीडीपी पर भी निसाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के बाद टीडीपी सरकार यहां के किसानों और पिछड़ों के हितों पर चोट पहुंचाती रही है। उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने बिना किसी भेजभाव के विकास का रास्ता अपनाया है।
वहीं योगी के कथित टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने योगी को करारा जबाब देते हुए कहा है कि इतिहास में जीरो हो आप, अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वाले से पूछो। अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निजाम हैदराबाद छोड़ कर नहीं गए। उनको राज प्रमुख बनाया गया था। चीन से जब जंग हुई तो निजाम ने अपना सोना बेच दिया था। इसके साथ ही उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में 150 बच्चे हर साल इंसेफ्लाइटिस से मरते हैं। गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है। वहां की फ्रिक नहीं करके यहां पर चुनाव प्रचार करे रहें है। यहां आकर नफरत की दीवार खड़े कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में पार्टी के प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भगवान हनुमान को दलित बताया था जिसके बाद राजनीति में काफी गर्म जोशी देखने को मिली। वहीं योगी आदित्यनाथ को इस तरह के विवादित बयान दिए जाने के बाद कानूनी नोटिस भी जारी किया गया।
...