कुंभ नगरी में आज होगी योगी कैबिनेट की अहम बैठक

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:57 PM IST

कुंभ नगरी में आज होगी योगी कैबिनेट की अहम बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार प्रयागराज में आयोजित कुंभ पर्व के बीच कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में राम मंदिर समते कई मुद्दों को शामिल किया जा सकता है।
Jan 29, 2019, 10:37 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

प्रयागराज में आयोजित कुंभ पर्व के बीच ऐसा पहली बार होगा जब यूपी कैबिनेट के सभी मंत्री एक साथ मौजूद होंगे। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में संगम तट पर ही कैबिनेट की बैठक करेंगे। आज होने वाली इस बैठक को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। इसके साथ ही वीवीआईपी लोगों को देखते हुए यातायात के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को होने वाली इस बैठक के चलते वीवीआइपी के रूट तय कर दिए गए हैं जिस वजह से आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक ११  बजे से आयोजित की जाएगी। इस बैठक का एजेंडा क्या होगा और किन विषयों पर चर्चा होगी, इस पर खुल कर चर्चा नहीं हुई है हालांकि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पेश किया जा सकता है। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं। इसमें राम मंदिर, कृषि उत्पादन मंडी नियमावली का संशोधन, उरी फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करना आदि मु्द्दे शामिल किए जा सकते है। बता दें कि इस बैठक में कुल २५ कैबिनेट मंत्री, नौ स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों के अलावा २२ राज्य मंत्री भाग ले रहे है।

बता दें कि कुंभ में ६०० लग्जरी टेंट का निर्माण किया गया है। इसमें सबसे महंगे टेंट का किराया करीब३५ हजार रुपए है। जबकि २०० लग्जरी टेंट का किराया १६ हजार से १२ हजार तक है। कुंभ मेला में बने टेंट सिटी में हिंदू श्रद्धालुओं और साधू संतों के लिए हाई टेक टेंट बनाए गए हैं।

...

Featured Videos!