Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:10 PM IST
उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम अप्रैल के आखरी सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है। बारहवीं और दसवीं दोनों ही बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। और ये उम्मीद जताई जा रही है कि अगले २० दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
आपको बता दे कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा १४ दिन और इण्टर की परीक्षा १६ दिन में समाप्त हो गई थी। यूपी बोर्ड के नए सत्र का आगाज आज से यूपी बोर्ड के नए सत्र का आगाज भी हो गया है। शैक्षिक सत्र २०१९-२० के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर व्यवस्था को बेहतर बनाने का सुझाव दिया।
उधर, निदेशक कार्यालय की ओर से रविवार को नए सत्र का शैक्षिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से स्कूलों को अप्रैल माह में बच्चों को परिचय पत्र एवं पुस्तकालय कार्ड उपलब्ध कराना होगा। रेड क्रास, स्काउटिंग, एनसीसी में पंजीकरण कराया जाएगा। सदनवार बच्चों का विभाजन होगा।
...